About The Founder

ज्योतिषाचार्या सुदेश शर्मा जन्म कुंडली विशेषज्ञ हैं और शिव शक्ति ज्योतिष केंद्र कुरुक्षेत्र हरियाणा की संचालक हैं। ज्योतिष की अनेक विद्याओं में पारंगत और अधिवक्ता…

Shakti Rise Global Foundation Branch office opening program in kurukshetra

शक्ति राइज ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा 30 अप्रैल 2025 को थानेसर कुरुक्षेत्र में " शाखा कार्यालय शुभारंभ समारोह” कार्यक्रम रखा गया था। यह कार्यक्रम नर्मदेश्वर महादेव…

हमारा मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, बाल विकास व मानवाधिकारों का संरक्षण 1. एनजीओ के संचालन के लिए प्रबंध समिति, प्रबंधक/ संचालन समिति व उप समितियों का गठन व विगठन करना। 2. एनजीओ के माध्यम से समाज के सभी वर्गों में आपसी एकता और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देना तथा आपसी भाईचारे के वातावरण को पैदा करने का प्रयास करना। लोगों में मानवीय नैतिकता, सामाजिक नैतिकता, राष्ट्र प्रेम की व राष्ट्रीय भक्ति की भावना पैदा करने का प्रयास करना। सभी धर्मों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द, शांति एवं एकता कायम रखना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक-दूसरे की मदद करना। 3. एनजीओ के सदस्यों व आम जनता के हितों व अधिकारों की रक्षा के लिए संबंधित विभागों से पत्र व्यवहार करना व आवश्यकता पड़ने पर न्यायालयों में जाना तथा संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करना। 4. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना। स्वच्छता एवं हरियाली का विस्तार करना, वृक्षारोपण, फूलों के पौधे आदि लगाना व इसके लिए समय- समय पर शिविर आदि का आयोजन करना। पर्यावरण प्रदूषण आदि समस्या के समाधान संबंधी कार्य करना। 5. समाज के लोगों की वैयक्तिक एवं घरेलू मुश्किलों को दूर करने का प्रयास करना व इनकी सामाजिक दिक्कतों से संबंधित सरकारी अधिकारियों से पत्र व्यवहार करना, मिलना, बैठक इत्यादि के तमाम प्रयास करना। 6. समाज में निराश्रित शिशुओं, बच्चों, विधवाओं, वरिष्ठ नागरिक, अपंग, विकलांग, मजदूर व महिलाओं के उत्थान हेतु सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी योजना‌ओं की जानकारी देना व उसके प्रति लोगों को जागरूक करना समाज कल्याण के लिए कार्य करता 7. एनजीओ के उद्देश्यों व मानव जीवन के उत्थान के बारे में किताबें, बैनर, पोस्टर तथा अन्य प्रकाशन सामग्री आदि को छपवाना। 8. गरीबों व असहाय लोगों को खाना, कपड़े, जूते, आवास, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करना व कराना और सोशल मीडिया व नेटवर्किंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करना व लाभ पहुंचाना। 9. समाज में व्याप्त कुरूतियों जैसे-दहेज प्रथा, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, रूढ़िवादिता, नशाखोरी, बालश्रम, आपसी रंजिश इत्यादि को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करना। इसके अलावा अन्य गैर कानूनी कार्य व अपराध में लिप्त होने को रोकने के संबंध में आवश्यक, प्रभावशाली व कानूनी प्रयास करना। 10. महिला एवं बाल विकास के उत्थान के लिए कार्य करना व उनके अधिकारों की रक्षा करना व उन्हें अधिकार दिलवाने के लिए प्रयास करना। बाल विकास के लिए शिक्षण संस्थानों से संपर्क व पत्र व्यवहार करना। शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना व लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण देना। 11. अन्य समस्त सामाजिक कार्य जो मानवता के लिए वांछनीय हो यथा बाढ़, अकाल, महामारी भूकंप, आकस्मिक आपदाओं आदि से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए आगे आना, उनके लिए शिविर लगाकर राहत कार्य चलाना एवं सेवाभाव से सेवा करना एवं सहायता पहुंचाना। 12. जाति, धर्म, समाज, राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, कला, संस्कृति, वन्यजीवन, शिक्षा,भाषा, खेल, व्यापार, वाणिज्य, समाज कल्याण व मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करना। 13. केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के बीच जाकर जनता व समाज की समस्याओं से उन्हें अवगत कराना एवं निराकरण हेतु सैदव तत्पर रहना। आम लोगों व गरीब जरूरतमंदों की मदद करना। 14. ऐसे स्व-प्रेरित तथा जागरूक कार्यकर्ता तैयार करना जो समाज में व्याप्त अशिक्षा, अन्याय, शोषण, उत्पीड़न, गंदगी, बेरोजगारी, बीमारी, पिछड़ेपन एवं असमानता को दूर करने, देश व समुदाय के सर्वागीण एवं संतुलित विकास में प्रभावकारी भूमिका निभा सकें। 15.प्रोत्साहन वृद्धि हेतु सम्मान समारोह आयोजित करना। समय-समय पर शिविरों का आयोजन करना। ज्योतिष शास्त्र व अध्यात्म के माध्यम से लोगों को जागरूक करना। शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु शिक्षण संस्थानों की स्थापना करना और सहभागी प्रतियोगिता आयोजित करना। ज्ञान एवं कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन करना। 16. लोगों में एकता व सहयोग की भावना के प्रोत्साहन हेतु यज्ञ, दान, अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित करना व कराना । जिससे वातावरण शुद्ध हो और विश्व में शांति व एकता स्थापित हो । परिस्थितिजन्य आवश्यकता पड़ने पर किसी अन्य संस्थाओं से दान लेना व दान देना।